कृष्ण नाम सद् तत्त्व हीचिकित्साका मूल आधारसच्चिदानंदके आसरे होता नाम उपचारनाम उपचार यह एक पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था है। यह बात अटल सत्य है कि श्रद्धा और विश्वासके साथ भगवानके नामका जप करनेसे सभी प्रकारके रोग दूर हो जाते हैं।यहां भगवान कृष्णके नामोंके उच्चारणरूपी औषधिको सेवन करनेकी विधि बताई जाती है । नाम उपचारसे हर तरहके असाध्य रोगोंका उपचार संभव है।भगवान यदि देवकीके गर्भकी रक्षा कर सकते हैं तो इस समयकी माताओंकी क्यों नही? यदि भगवान सर्वश्रेष्ठ धनुर्धारी अर्जुन तककी रक्षा ब्रह्मास्त्रसे कर सकते हैं,तो अब क्यों संकटमें लोग भागे भागे फिरते हैं? तो एक ही जबाब है; सिर्फ भाव और "विश्वास" का अभाव !!!! और जैसे ही कोई सद्गुरु भगवानके उन नामोंमें हमारा विश्वास स्थापित कर देते हैं, बात बन जाती है। नाम उपचार उसी "भाव" का दीपक लेकर निकला है,जिसे चाहिए, कृपया आईए! नामोपचार के माध्यमसे भगवानके नामों का आश्रय लेकर अपने अंधकारमय जीवनमें रौशनी भर लीजिए।